पद से हटने या फिर स्थानांतरण होने के बाद सरकार के बड़े ओहदे पर बैठे अधिकारी व कर्मचारी आवास खाली नही करते हैं, जिससे उस आवास का लाभ अन्य जरुरत मंद अधिकारियों या फिर कर्मचारियों मिल सके। लेकिन देवसर तहसील एवं एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी एवं बाबू का हाल इसके विपरित है। यहां से वर्षो पहले स्थानांतरण के होने के बाद भी वे आवास को खाली नहीं किये हैं।