मंगलवार के अपराह्न गोपलाडीह गांव के पास बाइक असंतुलित हो जाने से बाइक लेकर गिरा बाइक सवार 55 वर्षीय पिता बाबू पहाड़ीया एवं 25 वर्षीय पुत्र चंद्रिका पहाड़ीया दोनों हुआ घायल। दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चांद के द्वारा किया गया तथा 55 वर्षीय पिता बाबू पहाड़िया को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया