जोगिंद्रनगर के रामलीला मैदान में चल रहे गणेश महोत्सव की सातवीं भजन संध्या भक्तिमय रही। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल के प्रसिद्ध गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस आयोजन में गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रम में जोगिंद्रनगर विकास मंच के संस्थापक केके सकलानी ने शिरकत की।