इटारसी के केसला ब्लॉक की सुखतवा नदी में में गुरुवार दोपहर को नदी में नहाने गए दादा-पोते की डूब गए थे।SDRF ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया था लेकिन शव बरामद नहीं हुए थे शुक्रवार को सुबह से SDRF की टीम ने फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया। दोपहर करीब 2 बजे दोनों के शव को नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। दोनों की पहचान हरिप्रसाद राठौर एवं हर्ष हुई है।