किशनगंज, रविवार को 3:30 बजे सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल परिसर में बताया कि लगातार बारिश के बाद जब जिले के नेबुगुड़ी गांव का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, तब लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता बीमारियों और स्वास्थ्य सुरक्षा की थी। ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और प्रशासन की सूझबूझ ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई।