जांजगीर-चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहराउद गांव में बाइक से 2 युवक गिर गए है. हादसे में दोनों युवकों को चोट आई है। जानकारी के अनुसार, साहिल कुमार और विनोद कुमार पामगढ़ से रायपुर की ओर जा रहे थे. तभी डोंगाकोहराउद गांव पहुंचे हुए थे. इसी दोनों युवक बाइक से गिर गए. हादसे में दोनों युवकों को चोट आई है. आपको बता दे कि लगभग 7 किलो मीटर की रोड खराब है।