हिसार:एडीजे खत्री सौरभ की अदालत ने रेहड़ी पर अंडे के पैसों को लेकर झगड़े में सातरोड़ के सतीश की हत्या करने के मामले में दोषी राहुल उर्फ गच्चा,राहुल खबरी,साहिल उर्फ बब्बू व साहिल उर्फ दाड़ी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।चारो को 50- 50हजार का जुर्माना लगाया है।अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने 11 जून 2022 को सातरोड़ निवासी विजय की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज था