त्रिवेणीगंज में NH-327 पर चंपावती मंदिर के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अररिया वाई-14 निवासी रिवेन्द्र दास और उनका 8 वर्षीय बेटा काशी कुमार घायल हो गए। रिवेन्द्र दास अपने ससुराल रामनगर (मधेपुरा) से लौट रहे थे, तभी पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई।