रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके सिलपी प्लाजा में कार सवारों की दादागिरी देखने को मिली है। यहां कार सवार युवक एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट में लेटाकर घसीटते हुए लेकर चले गए। जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने दौड़कर आरक्षक की जान बचाई और युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया ।