गुरुवार 4 सितंबर 2025 समय 4:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा स्थित इंदुवाटांड़ में करमा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बतौर अतिथि युवा समाजसेवी कांके विधानसभा श्री अशोक राम एवं समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश शामिल हुए। बताते चले मेला में 10 से 15 गांव का खोड़ाहा ने भाग लिया और आदिवासी संस्कृति का झलक दिखलाए।