गोहर उपमंडल के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पखरैर की देज़ी–मुराहला सड़क 30 जून 2025 की आई आपदा के बाद से अब तक बहाल नहीं हो पाई है। रविवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार आपदा को 53 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सड़क बंद होने से मुराहला, लांब भैंद, करशौली, नरोट, शाल, वनशील, नीचे वाला भैंद गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है