स्कूल के बच्चों से भरी आपे टैक्सी पलटी आधा दर्जन बच्चे हुये घायल , गंभीर घायल दो छात्राओ को जिला अस्पताल भेजा गया शाहगढ़ आने जाने के लिए अंधी गति से दौड़ रही टैक्सियों से लगातार सड़क दुर्घनाएं हो रही है शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बरायठा शाहगढ़ मार्ग पर नारायणपुरा के पास लमान की पुलिया पर स्कूली बच्चों को भरकर शाहगढ़ आ रही आपे टैक्सी नाला में पलट गई , टैक्स