फुलबारी शरीफ के परसा बाजार थाने पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। रविवार की सुबह करीब 10 बजे परसाबाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस टीम ने 420 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। इस दौरान परिवहन में इस्तेमाल हो रहे दो टेम्पो को भी जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।