चंद्रशेखर महादेव मंदिर के उद्गगम स्थल कुनैला शिखर पर इस वर्ष राधा अष्टमी पर स्नान करने की बजाय लोगों ने चंद्रशेखर महादेव मंदिर साहो में जाकर पूजा अर्चना की। उपतहसीलदार ने कुनैला शिखर पर इस वर्ष राधा अष्टमी पर स्नान नहीं करने के संदर्भ में बाकायदा आधिकारिक सूचना जारी कर इस सूचना पर अमल करने का आह्वान लोगों से किया था।