उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार वर्षा से लक्सर क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ गया है। जिस कारण हस्तमौली गाँव में आधी रात के वक्त सोलानी नदी का तटबंध टूट गया। जलभराव के पश्चात ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद तहसीलदार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग द्वारा घटनास्थल पहुंचकर रातों-रात तत्काल मरम्मत कराई गई। और मौके पर नियंत्रण पाया गया।