ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर-फरासू के समीप एक बार फिर मलबा पत्थरआने से बाधित हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने के चलते करीब एक घंटे से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग की मशीनरी मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू किया।