शाजहां टोला मोड़ के पास बीती रात तेज बारिश के चलते उफनाए नाले में एक कार बह गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के 4 सदस्य लापता हो गए, रात भर प्रशासन जुटा रहा ढूंढने में और सुबह अंततः परिवार के लोगों की लाश मिली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया क्या था उस समय नाले का हाल।