वजीरगंज थानाक्षेत्र के चड़ौवा के खैरहनी निवासी स्वर्गीय देशराज सिंह का 12वर्षीय बेटा कृष्णा सिंह अपने ननिहाल बढ़यापुर थाना गौर जिला बस्ती में रहकर पढ़ रहा है।किशोर की मौसी संजू सिंह ने बताया कि बीते 11अगस्त को विद्यालय गया किशोर कृष्णा लापता हो गया जिसकी शिकायत थाना गौर व पुलिस अधीक्षक बस्ती से की गयी है।गुरुवार शाम को किशोर बेहोसी दशा में पूरेडाढू में मिला।