पुलिस कार्यालय का दिग बस्ती संजीव त्यागी ने औचक निरीक्षण किया। वहीं समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। वहीं उन्होंने आइजीआरएस मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान आने पर नगर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने को निर्देशित किया। यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल ने गुरुवार की सायं 5:00 बजे दी है।