बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ग्राम पंचायत लसोरवा के प्राथमिक विद्यालय में स्थिति और भी चिंताजनक है।विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। वहां के लोगों ने मंगलवार करीब 11 बजे बताया कि शौचालय खराब होने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है।