उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को होगी। परीक्षा पहले सत्र में सुबह दस से दोपहर 12 बजे और अपरान्ह दो से सायं चार बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन चम्पावत जीआईसी, जीजीआईसी चम्पावत और मल्लिकार्जुन स्कूल छतार में किया जाएगा। एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।