सोमवार को शाम तक ही बरसात बजे सरकंडा पुलिस की कार्रवाई, 5 जुआरी गिरफ्तार। ग्राम बैमा नगोई स्थित नया तालाब में चल रहे जुए पर सरकंडा पुलिस ने दबिश दी। मौके से नरेश साहू, अरेन साहू, जागेश्वर यादव, दिलीप सूर्यवंशी और संजू यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 11,280 रुपये नगद और ताश की गड्डी बरामद कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की।