खलीलाबाद के सीएमओ कार्यालय सभागार में सीएमओ रामानुज कनौजिया की अगुवाई में सीएमएस भवनाथ पांडे के बेहतर कार्यकाल की सराहना करते हुए डॉक्टर्स सहकर्मियों ने मंगलवार की सायं 4:00 बजे उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।बताते चलें कि जिला अस्पताल से सीएमएस भवनाथ पांडे का स्थानांतरण हरदोई में सीएमओ के पद पर हुआ है।अपने विदाई पर भावुक दिखे सीएमएस भवनाथ पांडे।