उज्जैन। मंगलवार शाम करीब 6 बजे उस वक़्त उज्जैन पुलिस महकमा गममीन हो गया जब शनिवार से कर सहित शिप्रा नदी में लापता हुई जिले के उन्हेल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक आरती पाल का शव कार सहित बरामद हुआ इस दौरान पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। जैसे ही आरती पाल का शव नदी से बाहर निकाला गया, उपस्थित अधिकारी भावुक हो उठे। साथी को इस हाल में देखकर थाना प्रभारी और सी