थानाध्यक्ष चंबा दिलबर सिंह नेगी ने बुधवार रात करीब 7:10 बजे चंबा में बताया कि SSP आयुष अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत, ASP जेआर जोशी व CO चंबा महेश लखेड़ा के निर्देशन में थाना चंबा पुलिस ने चेकिंग के दौरान द्वारा दिल्ली के तीन युवा जो चलते वाहन की छत पर चढ़कर रील बना रहे थे उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा वाहन को सीज किया गया