मुख्य विकास अधिकारी ने खिरनीबाग में होने वाले “यूपी ट्रेड शो का किया स्थलिय निरीक्षण खिरनीबाग में होने वाले “यूपी ट्रेड शो (स्वदेशी मेला) 2025” के सफल आयोजन हेतु संबंधित उद्योग विभाग एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।