सतना का हीरो सिंह कोटर के रवि मिश्रा व दीपक मिश्रा बाइक से सतना आ रहे थे । हिरौंदी मोड मे बस ने बाइक टक्कर मारकर रौंद डाला । जिसमे बाइक सवार रवि की मौत हो गई । गंभीर घायल दीपक व हीरो को मझगवां अस्पताल लाया गया, जहां से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । शुक्रवार सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में ईलाज दीपक की मौत हो गई । हीरो सिंह को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है।