पनवाड़ी कस्बा के अग्निहोत्री पुरा मोहल्ले में बीती रात चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोर ने राजा अग्निहोत्री के घर में घुसने का प्रयास किया। घर वालों ने जब संदिग्ध हरकत देखी तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनते ही चोर घबराकर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।