शाहजहांपुर। लगातार बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के चलते जिले में नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने की संभावना है। सिंचाई विभाग की 2 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, गर्रा नदी का जलस्तर 144.500 मीटर और खन्नौत नदी का जलस्तर 142.500 मीटर दर्ज किया गया है। वहीं, नरौरा बैराज से गर्रा नदी में 12,988 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।