महेंद्रगढ़ जिले के गांव नूनी कलां में करीब छह साल का बच्चा गुरुवार को सरकारी स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के एक कमरे में ही बंद रह गया। स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल का ताला बंद करके स्कूल स्टाफ घर चला गया। शाम को करीब चार बजे बच्चे के रोने की आवाज किसी ग्रामीण को स्कूल से सुनाई दी। जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया।