जैन समाज ने क्षमावाणी पर्व पर निकाली शोभायात्रा इटावा इटावा नगर में दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के समापन पर सोमवार को क्षमावाणी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गेता रोड जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बैंड बाजों के साथ भगवान देव विमान में सवार थे। इस शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। वही शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों व मार्गो से गुजरती ही हु