राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अनेक विधायको ने मंगलवार को सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉ.कृष्णा पूनियां के देवर एवं राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी विरेन्द्र पूनिया के छोटे भाई पत्रकार एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सादुलपुर स्व.सतीश पूनिया को जयपुर आवास पर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे ips, ias अधिकारी, विधायक व मंत्री शामिल थे।