सबलगढ़ के रामपुर कलां में तेज बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया गांव में आज बुधवार 12 बजे को घुवीर शाक्य पुत्र कुड़ेरीलाल, निवासी जगदंबा गार्डन के पास जारौली रोड का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया मकान गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दब गया और परिवार बेघर हो गया हालांकि गनीमत रही कि हादसे के समय किसी तरह की जनहानि नहीं हुई