चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बोगुला मोड़ के बगल में लुटुटांड जंगल के तालाब जाने वाले रास्ते पर एक ऑटो के पीछे सिट पर लदा एक शव बरामद हुआ हैं। मृतक की शरीर पर धारदार हथियार की चोट निशान था। जिससें हत्या की आशंका जताई जा रही हैं।बुधवार समय लगभग साढ़े तीन बताया गया कि मृतक की पहचान झरिया थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर निवासी अख्तार हुसैन आटो चालक के रूप में हुई हैं।