जिला सिरमौर के नौहराधार से शुक्रवार को डरावनी वीडियो सामने आई है। यहां चौकर गांव में एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा चल पड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 200 मीटर तक यह भूस्खलन हुआ है । मौके पर 5 लोग मौजूद बताए जा रहे थे जो सुरक्षित है। लगातार हो रहे भू स्खलन व बरसात न3 जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है और कई रिहायशी इलाके खतरे की जद में है।