खरगोन में बुधवार को शुभ संयोग में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाऑ की घरों में प्राण प्रतिष्ठा की गई। ढोल धमाके पर नाचते गाते भक्ति गणेश प्रतिमाओं को चल समारोह के साथ लेकर पंडाल स्थल तक पहुंचे। शहर में इस बार लगभग 60 पंडालून में सार्वजनिक गणेश उत्सव मनाया जा रहे हैं इसके अलावा शहर में 15 हजार से ज्यादा गोबर गणेश वह मिट्टी के गणेश विराजित किए जा रहे हैं।