लूणकरणसर सुरनाना के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर तेज रफ्तार बाइक गौवंश से टकराई और दो गौवंश की मौत हो गई। टाइगर फोर्स से मिली जानकारी के अनुसार खींयेरा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल ने शराब के नशे में बाइक को दौड़ाया। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े गौवंश से टकरा गई। हादसे में दो गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक को मामूली चोटें आई है।