लोकसभा निर्वाचन में जनपद में चिन्हित 483 मतदेय स्थलों से वेब कास्टिंग के माध्यम चुनाव संपादित किए जाएंगे।इसके तहत नरेंद्रनगर विधानसभा के 86 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 90 कार्मिकों को ब्लॉक सभागार फकोट में प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने वेब कास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं कैमरे संचालन और नेट कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी दी।