शुक्रवार को शाम तकरीबन5:00 बजे बिलासपुर में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा का पहला नगर आगमन हुआ, जहाँ कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। टिकरिहा ने कहा कि युवा मोर्चा ही भविष्य में पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बनेगा। उन्होंने आह्वान किया कि युवा मिलकर संगठन को मजबूत करें और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाएँ।