कुटुंबा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिलवा परसांवा गांव में छामेमारी कर प्रमोद राम को गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम ने की है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से फरार घोषित है.वह निर्धारित डेट पर कोर्ट में अपना उपस्थिति दर्ज कराने से परहेज कर रहा था.ऐसे में उसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया था