साजन डेब नदी किनारे नहाने के लिए उतरा था जो गहरे पानी में चले गया सुचना पर पुलिस और SDERF टीम ने सर्चिंग शुरू की रात का समय होने और अंधेरा बढ़ने से सर्चिंग को बंद किया गया डेब नदी में डूबे युवक साजन का शव आज सुबह बरामद होने पर अंजड सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।