गुरुवार को फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद सपा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिल्कीपुर के 4 नंबर पर स्थित अपने आवास पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस बीच शाम करीब चार बजे राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से यूरिया, बिजली की समस्या व छुट्टा सांडों से किसानों को हो रही समस्या से अवगत कराया है।