बड़वानी के पाटी थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित बर्बरता का मामला सामने आया है। चार युवकों को चोरी के संदेह में थाने लाया गया। आज गुरूवार मिली जानकारी अनुसार युवकों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। इस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घायल युवकों की पहचान करण, मनीष, भाईजन और मुकेश के रूप में हुई है।जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।