चौरीचौरा थाना के बगल में रेलवे क्रासिंग गेट संख्या146बी से सौ मीटर पूरब रविवार को एक 27 बर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गया। ट्रेन संख्या 15203 लखनऊ बरौनी अप के चालक ने भोर में इसकी सूचना स्टेशन मास्टर चौरीचौरा को दी। युवक का सर कुचल गया था। युवक नीला रंग जिंस, ब्लैक रंग टीशर्ट पहना हुआ था।