पितृपक्ष के पहले दिन आज बुधनी के ऐतिहासिक नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रातःकाल से ही नर्मदा तट पर लोगों ने अपने पितरों के लिए जल अर्पण और तर्पण कर पुण्य कार्य किया। श्रद्धालु जाल बिछाकर नर्मदा मैया के पावन जल में बैठे और मंत्रोच्चार के साथ पितरों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना की।