बीती रात एकमा बाजार में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया.सीएसपी संचालक पंकज कुमार सिंह की दुकान से चोरों ने 4 लाख 25 हजार रुपये नकद, चांदी के सिक्के और सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क चोरी कर लिया. छत का करकट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.वहीं दूसरी दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने गुटखा, ठंडा और नकदी समेत अन्य सामान पार कर लिया............