रजौन एवं नवादा थाना परिसर में चल रहा जमीनी विवाद निपटारे का जनता दरबार अब अगले शनिवार से रजौन अंचल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा । शनिवार को थाना परिसर में आयोजित अंतिम दरबार में सीओ कुमारी सुषमा दरोगा जाया भारती एवं कर्मचारी सोनू कुमार की संयुक्त अगुवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं ।