डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गुजर रही नदी में युवक के डूबने के मामले में 21 घंटे बाद युवक का शव बुधवार शाम 5 बजे मिल गया है। एसडीआरएफ की मदद से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए बुधवार को शव को नदी से ढूंढ कर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।