माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में करेंट की चपेट ने आने से महिला की हालत बिगड़ गई,वहीं घायल अवस्था में महिला को परिजनों के द्वारा माधौगढ़ सरकारी अस्पताल में लाया गया,जहां दिन शुक्रवार समय लगभग 5 बजे डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया गया है,मिली जानकारी की महिला का नाम ममता पत्नी सुरेन्द्र वाल्मीक है,महिला तार लगा रही थी तभी करेंट लग गया हैं।