बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव कोहराना में रविवार को टेंट व्यवसायी का शव नरसिंह जी मंदिर में पड़ा हुआ मिला। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।यहां पुलिस ने दोपहर 1 बजे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।